logo

विधायक घनश्याम दास वउपायुक्त अजय कुमार के मार्गदर्शन में जरूरतमंदों को खाद्य सामग्री वितरित

भिवानी।  कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर किए गए लॉकडाउन के दौरान जिला प्रशासन के साथ अनेक सामाजिक व स्वयंसेवी संस्थाओं ने सहयोग के लिए अपने हाथ बढ़ाए हैं। विधायक घनश्याम दास सर्राफ ने भी रेडक्रास सोसायटी के साथ मिलकर जरूरतमंदों को सामग्री वितरित की। जिला रेडक्रास सोसायटी ने खाद्य एवं पूर्ति विभाग के सहयोग से एक हजार से भी अधिक लोगों को खाद्य सामग्री वितरित की गई। 

    उल्लेखनीय है कि प्रशासन द्वारा लॉकडाउन के दौरान उपायुक्त अजय कुमार के मार्गदर्शन में जिला रेडक्रॉसए खाद्य एवं पूर्ति विभाग के सहयोग से जरूरतमंदों को भोजन वितरित किया जा रहा है। प्रशासन के साथ अब अनेक सामाजिक एवं स्वयं सेवी संस्थाएं भी आगे आ गई हैं। शनिवार को अनेक स्वयं सेवी संस्थाओं व सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने जरूरतमंदों को खाद्य सामग्री वितरित की। 

विधायक घनश्याम दास सर्राफ ने भी रेडक्रास के साथ जरूरतमंदों का खाद्य सामग्री वितरित की। जिला रेडक्रास सचिव श्याम सुंदर शर्मा और उप पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र सिंह ने खाद्य एवं पूर्ति विभाग, प्राईवेट स्कूल एसोसिएशन व अन्य सामाजिक संस्थाओं के सहयोग से करीब एक हजार जरूरतमंद परिवारों को भोजन सामग्री वितरित की, जिसमें खाद्यान्न भी शामिल था।
 
रेडक्रास सचिव श्याम सुंदर शर्मा ने बताया कि, ‘शनिवार को शहर में इंदिरा कॉलोनी, नेहरू कॉलोनी, देवसर चुंगी, उत्तम नगर, चारा मंडी क्षेत्र, दादरी ओवरब्रिज व एमसी कॉलोनी क्षेत्र में जरूरतमंदों का खाद्य सामग्री वितरित की गई।’ 

उन्होंने बताया कि, ‘करीब 400 लोगों को सूखी खाद्य सामग्री वितरित की गई। इसी प्रकार से सामाजिक संगठनों के सहयोग से रेडक्रास ने करीब एक हजार से अधिक लोगों को सूखा व पक्का हुआ भोजन दिया।’ 

उन्होंने बताया कि, ‘इसके साथ-साथ लोगों को एक दूसरे से कम से कम एक मीटर की दूरी रखने के बारे में भी जागरूक किया जा रहा है।’ 

152
18624 views